News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2019

"दीक्षारम्ब 2019 " समारोह का शुभारंभ / प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन




  • नए वर्ष के छात्र छात्राओं के शानदार स्वागत के साथ शिक्षक दिवस पर संस्थान के 150 से अधिक शिक्षकों के साथ खेल जगत की कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को किया सम्मानित


न्यूज़ यूपी 24X7 | गजरौला |  शिक्षक दिवस के अवसर पर  वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला परिसर में सत्र 2019 में नए वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम दीक्षारम्ब 2019 का शानदार शुभारंभ हुआ| इस अवसर पर संस्थान के 150  से अधिक विभिन्न विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के साथ पूरी दुनिया में खेल जगत में भारत का नाम रोशन करने वाली दो बिटिया अनु तोमर (अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन) एवं सोनम सिरोही (अंतरराष्ट्रीय एथलीट) को मेडल प्रशासित पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया| विश्वविद्यालय के डॉ सी.वी रमन ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षारम्ब 2019 समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रोफेसर डॉ पीके भारती, प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, मेरठ परिसर के निदेशक डॉ राजेश पाठक, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अन्नू तोमर एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट सोनम सिरोही ने दीप प्रज्वलित करके किया|


 राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने नए वर्ष के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षारम्ब 2019 का सही मतलब यह है, कि आप उच्च शिक्षा को उच्च जीवन मूल्यों एवं चरित्र निर्माण की दीक्षा के साथ आरंभ करें| उन्होंने जीवन में सकारात्मक नजरिया (पॉजिटिव एटीट्यूड) एवं समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा|


 विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विकास शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ पीके भारती ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, तो आप सब देश का भविष्य निधि है| कोई भी राष्ट्र तब तक शक्तिशाली नहीं हो सकता जब तक उसकी शिक्षा प्रणाली मजबूत ना हो|


 विशिष्ट अतिथि एवं देश के खिलाड़ी बिटिया अन्नू तोमर ने उपस्थित जनसमूह विशेष रूप से छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे तमाम दिक्कतों एवं लगातार संघर्ष करते हुए उन्हें 84 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मेडल हासिल किये | आप सब भी ऐसा कर सकती हैं|

अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल से लेकर अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रतिस्पर्धा में देश के लिए सोना जीतने का सफर इतना आसान नहीं था| लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी |


कार्यक्रम को डीन एकेडमिक प्रोफेसर एसके भागल, रजिस्टर राजेश सिंह, निदेशक बी आई| कार्यक्रम का संचालन एकता उपाध्याय एवं अनिल जायसवाल ने किया| प्रति कुलपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ पीके भारती ने सभी शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को प्रशासित पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर कुलाधिपति के निजी सचिव अरुण गोस्वामी, पीआरओ स्मृति श्रीवास्तव, कुलाधिपति के निजी सचिव सचिन कुलपति के निजी सचिव अमित, दीपा त्यागी, राजीव कुमार, मारूफ चौधरी, शकील, कौशल, विशाल शर्मा, अरुण दीपक शर्मा, शाइस्ता चौधरी, लोकेश शर्मा ,अभिषेक, नर्सिंग स्टाफ एवं स्टूडेंट आदि उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here