सामूहिक गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ‘‘गुरू मेरी पूजा’’ की शानदार प्रस्तुति से समां बाँध दिया। सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति जिसमें अनेक गीतों की श्रृंखला अनेक छात्र-छात्राओं ने कमाल दिखाए।लघु नाटिका, काॅमेडी, फ़्यूजन डाँस, भाँगड़ा, डुएट साँग, सोलो साँगआदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि साथ-साथ आर्केस्टा की धुआँ धार प्रस्तुति के बाद रोचक गेम के साथ कार्यक्रम समाप्ति की ओर पहुँचा।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल विशेष रूप् से अपस्थित रहे।।उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आशीवचनों से कृतार्थ किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री माधवी सिंह जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।इस पावन अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए छात्र-शिक्षक संबंधों को और अधिक मधुर एवं मजबूत करने पर बल दिया।
No comments:
Post a Comment