News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2019

एमआईइटी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| एमआईइटी पब्लिक स्कूल, मवाना रोड, मेरठ में को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया।छात्रों ने महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए अपने शिक्षकों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए पुष्प भेंट किए।


सामूहिक गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ‘‘गुरू मेरी पूजा’’ की शानदार प्रस्तुति से समां बाँध दिया। सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति जिसमें अनेक गीतों की श्रृंखला अनेक छात्र-छात्राओं ने कमाल दिखाए।लघु नाटिका, काॅमेडी, फ़्यूजन डाँस, भाँगड़ा, डुएट साँग, सोलो साँगआदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि साथ-साथ आर्केस्टा की धुआँ धार प्रस्तुति के बाद रोचक गेम के साथ कार्यक्रम समाप्ति की ओर पहुँचा।



इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  विष्णु शरण अग्रवाल विशेष रूप् से अपस्थित रहे।।उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आशीवचनों से कृतार्थ किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री माधवी सिंह जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते  हुए आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।इस पावन अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए छात्र-शिक्षक संबंधों को और अधिक मधुर एवं मजबूत करने पर बल दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here