न्यूज़ यूपी 24X7 |ऋषिकेश| उत्तराखंड प्रभारी (संजय राजपूत)।पं० ललित मोहन पीजी कॉलेज में आज हुए छात्र संघ चुनाव 2019-20 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर अनुराग पयाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 301 वोट से हराकर जीत हासिल की है। उन्हें कुल 1398 वोट मिले जबकि दूसरे उम्मीदवार शुभम शर्मा को 1097 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद पर सौरभ राणा, महासचिव दीपक भारद्वाज, सहसचिव नीरज पांडे, कोषाध्यक्ष खुशबू शर्मा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजीत कुमार को निर्वाचित हुए।
प्राचार्य एन पी माहेश्वरी की अनुमति के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ एस सी पंत ने श्रेष्ठतम योग्यता के आधार पर छात्र संघ कार्यकारिणी सदस्य में विवेक थापा, अर्पित गौतम, मीनाक्षी भाटिया, सुधा उनियाल, आशीष रावत व इति गुप्ता को नामित किया है। कॉलेज के सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने निर्वाचीत सदस्यों को बधाई दी।

No comments:
Post a Comment