News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 11, 2019

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के भरसक प्रयासों के बाबजूद अवैध निर्माणों पर नहीं लग पा रही लगाम


न्यूज़ यूपी 24X7 

प्राधिकरण प्रवर्तन खण्उ के जोन-ए2 क्षेत्र के सरस्वती लोक से जुड़ा है मामला


  • म0न0 सी-171 में करीब 200 वर्ग मीटर में दो मंजिल कोठी का बिना मानचित्र व प्राधिकरण नियमों को ताक पर रख कर किया गया निर्माण
  • कोठी के निर्माण को दिया जा रहा अंतिम रूप, प्राधिकरण ने अभी तक इस पर नहीं की सील की कार्यवाही
  • अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले बुलन्द, एमडीए को लगातार हो रही राजस्व की हानि
  • प्राधिकरण के इंजीनियरों ने मात्र नोटिस काट कर अपनी जिम्मेदारी को समझ लिया  इतिश्री, ताकि उच्च अधिकारियों को किया जा सके गुमराह, बचा जा सके गाज से


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|  मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के भरसक प्रयासों के बाबजूद अवैध निर्माणों पर लगाम नहीं लग पा रही है, ऐसा ही एक मामला प्राधिकरण प्रवर्तन खण्उ के जोन-ए2 क्षेत्र के सरस्वती लोक से जुड़ा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक नूरनगर रोड स्थित सरस्वती लोक काॅलोनी में म0न0 सी-171 में करीब 200 वर्ग मीटर में दो मंजिल कोठी का निर्माण बिना मानचित्र व प्राधिकरण नियमों को ताक पर रख कर किया गया है, इस कोठी के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन प्राधिकरण ने अभी तक इस पर सील की कार्यवाही तक नहीं की है, जिसके चलते अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले बुलन्द है, यहीं कारण है कि एमडीए को लगातार राजस्व की हानि हो रही है, यदि हम सूत्रों की माने तो प्राधिकरण के इंजीनियरों को अवैध निर्माणों की पूरी जानकारी है उन्हीं की शह पर अवैध निर्माणों को अंजाम तक पहंुचाया जा रहा है, सरस्वती लोक के सी 171 में निर्माणाधीन अवैध कोठी अंकित सेठी की बतायी जा रही है, यदि हम सूत्रों की माने तो इस अवैध कोठी का निर्माण भी प्राधिकरण की शह पर हुआ है, और प्राधिकरण के इंजीनियरों ने मात्र नोटिस काट कर अपनी जिम्मेदारी को इतिश्री समझ लिया है ताकि उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा सके, और उपाध्यक्ष की गाज से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here