न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित स्पोर्ट्स फैक्ट्री में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का माल और मशीनें स्वाहा हो चुकी थीं। आग का कारण फिलहाल पता नहीं लग सका है।
क्षेत्र के रहने वाले मोहनीश राघव की लक्ष्मी नगर में मोहनीश एंटरप्राइजेज के नाम से स्पोर्ट्स वियर बनाने की फैक्ट्री है। क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक आज सुबह उन्होंने फैक्ट्री के प्रथम तल से धुआं उठता देखा तो घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। जब तक फैक्ट्री मालिक मोहनीश मौके पर पहुंचा तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 
घटना की जानकारी के बाद एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अनहोनी की आशंका के चलते क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा रहा। फैक्ट्री संचालक मोहनीश ने बताया कि आग के चलते फैक्ट्री में रखा लाखों का माल और मशीनें जलकर राख और कबाड़ हो गईं। फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक सदमे में है।



No comments:
Post a Comment