News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 11, 2019

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में शामली के पुलिसवाले छाए


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ जोन की 20वीं अंतरजनपदीय पुलिस रिवॉल्वर, राइफल, कारबाइन, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता एवं अलार्म एफिसिएंसी रेस प्रतियोगिता बुधवार से सोफीपुर स्थित सेना की फायरिंग रेंज पर शुरू हो गई। मेरठ रेंज आईजी आलोक सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

राइफल शूटिंग 100 गज स्टैंडिंग पोजिशन में बागपत के प्रतिसार निरीक्षक किशोर सिंह रौतेला प्रथम और शामली के हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह रावत द्वितीय स्थान पर रहे। 200 गज नीलिंग पोजिशन में गाजियाबाद के सब इंस्पेक्टर निरंजन सिंह सिरोही प्रथम और शामली के कांस्टेबल प्रवीण कुमार द्वितीय रहे। 300 गज लाइंग पोजिशन में मेरठ के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार गौतम प्रथम और कांस्टेबल पंकज कुमार द्वितीय रहे। स्नैप शूटिंग 300 गज में शामली के नितिन कुमार प्रथम व फिरोज ने द्वितीय स्थान पाया।

पुलिस लाइन के आरआई होरीलाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं का समापन 13 सितंबर को होगा। उद्घाटन समारोह में एसएसपी अजय साहनी, आईपीएस अविनाश पांडेय, एसपी सिटी डॉ.अखिलेश नारायण सिंह, कैंट एएसपी धवल जायसवाल, सीओ जितेंद्र कुमार, पंकज सिंह, हरिमोहन सिंह, दिनेश शुक्ला, चक्रपाणि त्रिपाठी, सीएफओ शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here