News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 18, 2019

भारतीय नौसेना में करियर सम्भावनाओं से रूबरू हुये एमआईईटी के छात्र


इसका मुझे अफसोस है,कि अपने देश को देने के लिये मेरे पास केवल एक ही जीवन है- कैप्टन टी रंजीत सुन्दरन


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भारतीय नौसेना से कैप्टन टी रंजीत सुन्दरन व नौसेना के सहयोगी अधिकारियों की टीम द्वारा बी॰टेक॰ विभाग के छात्र-छात्राओं को अपनी सम्बन्धित शाखाओं में तकनीकी करियर सम्भावनाओं से रूबरू कराया। उन्होने कहा कि भूमि पर सुरक्षित होने के लिये हमें समुद्र में सर्वोच्च होना चाहिये, क्योंकि हम एक समुद्री राष्ट्र है। एक मजबूत नौसेना हर समुद्री राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण अंग है। संकट और प्राकृतिक आपदा जैसे कि बाढ़, सूखा, चक्रवात, भूकम्प आदि के समय नौसेना बचाव और राहत कार्य के लिये हमेशा तत्पर रहती है। 


उन्होने छात्रो को सम्बोधित करते हुये कहा कि अपने करियर को रोमांचक करियर में बदलने के लिये एक लाभकारी वेतन पैकेज और कड़ी मेहनत करके अपने आप में कौशल विकास के लिये भारतीय नौसेना एक मात्र क्षेत्र है। बी॰टेक॰ के बाद भारतीय नौसेना की ओर से आयोजित तमाम प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी, उन्होने बताया कि बी॰टेक॰ में 75 प्रतिशत अंक से ऊपर पाने वाले छात्र बिना लिखित परीक्षा के सीधे एस॰एस॰बी॰ साक्षात्कार के तहत भारतीय नौसेना में अपना करियर बना सकते है। 


छात्रों ने जानकारी प्राप्त कर भारतीय नौसेना में जाने का उत्साह दिखाया। संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने छा़त्र-छात्राओं को मिली जानकारी का सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर सुनित शर्मा, नवीन कौशिक,अजय चौधरी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here