News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 18, 2019

चार दिवसीय हिंदी समारोह का हुआ समापन


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के बी.एड विभाग में चार दिवसीय हिंदी समारोह का समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री तपन कुमार, एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, बीएड प्राचार्य डॉ शशि सिंह, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।



मुख्य अतिथि तपन कुमार ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली पर दृष्टिपात करते हुए हिन्दी की महत्ता और उसके अस्तित्व को उजागर किया। छात्रों के लिये वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनुभवजन्य अधिगम पर आधारित शिक्षा प्रदान किये जाने पर बल दिया। 


उन्होंने छात्रों को बताया भारत की प्राचीन संस्कृति अत्यन्त गौरवपूर्ण थी । यहाँ अनेक ऋषि, मुनि, विचारक, दार्शनिक पैदा हुए। जिन्होने अपने उर्वरक मस्तिष्क से अनेक ग्रन्धों का प्रणयन किया । वेद, विश्व के प्राचीनतम लिखित ग्रन्ध हैं । उनसे ज्ञात होता है कि उन दिनों हमारे देश में शिक्षा का काफी प्रचार व प्रसार था । यह विद्या का केन्द्र था । यहाँ विदेशी लोग भी विद्या ग्रहण करने के लिए आते थे ।



इस दौरान चार दिनों से चल रहे, हिंदी दिवस समारोह के समापन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं एमआईईटी चेयरमैन ने मेडल एवं प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here