News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 17, 2019

वेंकटेश्वरा कैंपस में हुई विश्वकर्मा पूजा


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| वेंकटेश्वरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मेरठ कैंपस में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ| इस अवसर पर कैंपस  डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार पाठक  ने विश्वकर्मा पूजा के महत्व को बताया | भगवान विश्वकर्मा का जन्म भादो में हुआ था | हर साल  17 सितंबर को उनके जन्मदिवस को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है| भगवान श्री विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है , उन्होंने देवताओं के लिए अनेकों  भवन ,औजार और मशीनों का निर्माण किया था|



इस अवसर पर संस्थान की सभी मशीनों की सफाई की गई और श्री विश्वकर्मा भगवान की विधिवत पूजा करने के बाद अंत में प्रसाद वितरण किया गया | सभी छात्रों ने  शिक्षकों के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती करते हुए उन्हें निर्माण कार्य  करने के लिए धन्यवाद  प्रदान किया और  भविष्य में सभी निर्माण कार्यों को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की|

इस पूजन का आयोजन डीन एकेडमिक्स विनय कुमार यादव ने किया | इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ एस पी पांडे,  डायरेक्टर एजुकेशन डॉ आशीष बालियान,अन्जनय सिंह, डॉ गरिमा, सलोनी देशवाल, राजेश गिरी, उर्वशी, आभा, मोना, गौरव, संदीप, मनोज, मनिंदर, आशु, नवीन वासवी, अंजनय सिंह, मीनाक्षी, मृदुल, सुधीर ,दिनेश, कविता, आरती, अरुण कुमार, अतुल कुमार,नीरज, रितु और अनेकों  छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here