| एमआईटी हॉस्टल के छात्र |
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दुनिया को अपनी प्रतिभा से हैरत में डाल देने वाले भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की जयंती के अवसर पर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल के छात्रों ने धूमधाम से अभियंता दिवस मनाया गया। कॉलेज कैंपस स्थित हॉस्टल में आयोजित अभियंता दिवस समारोह में सभी विद्यार्थियों ने सर विश्वेश्वरय्या की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, तथा उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। छात्रों ने विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पूजा करी|
| विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पूजा करी |
सभा को संबोधित करते हुए हॉस्टल वार्डन सुरेश हंस ने कहा कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा देश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने उस समय में कई ऐसे बड़े पुल बिना सीमेंट के तैयार करवाए, जो आज तक मजबूत स्थिति में कायम है।
| मशीन के विभिन्न पुर्जो की जानकारी लेते छात्र |
हॉस्टल वार्डन सुरेश हंस ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के एक रेल यात्रा की चर्चा करते हुए बताया कि वे अंग्रेजों के बीच मध्यम कद के साधारण से ड्रेस में सफर कर रहे थे। उनके हमसफर (साथ में यात्रा करने वाले) अंग्रेज उन्हें बिना पहचाने ही उनका मजाक उड़ा रहे थे। इसी बीच अचानक उन्होंने ट्रेन की चैन पुल्लिंग कर उसे रोक दिया। जब गार्ड बोगी में पहुंच तफ्तीश शुरू की तो सर विश्वेश्वरय्या ने कहा कि उन्होंने चैन खींची है, जब कारण पूछा गया तो वे बोले कि आगे कहीं पर पटरी टूटी हुई है, बोगी में मौजूद हर कोई अचंभित था, गार्ड और ड्राइवर सहित यात्री पटरी का निरीक्षण करने उतरे तो पाया कि कुछ दूरी पर वाकई में पटरी टूटी थी। जिसे सर विश्वेश्वरय्या ने ट्रेन की आवाज बदलने से पहचान लिया था।
| लेथ मशीन पर कार्य करते छात्र |
कार्यक्रम को बिटू राज,राहुल राणा, सनी पासवान, नितिन मलिक,अभिषेक प्रिंस चंद्रगुप्त सैफ अली सहित अन्य छात्र मौजूद रहे | विभागाध्यक्ष सूरज मलिक, सुरेश हंस,मिंकु अरोड़ा आदि शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं दी|
No comments:
Post a Comment