न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं मंडलीय अपर निदेशक डॉ पीके बंसल और एमआईटी संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने किया ।
संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर सराहनीय पहल है। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने ब्लड डोनेट करके छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
छात्रों ने 127 यूनिट ब्लड डोनेट किया । रक्तदान शिविर की थीम देश के अमर शहीदों को समर्पित रही । जिसमें मुख्य रूप से युवा छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया ।
रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक, नवज्योति वेलफेयर सोसायटी और पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल , निदेशक डॉ आलोक चौहान, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, एचओडी डॉ सूरज मलिक, सुरेश हंस, स्वाति शर्मा, अजय चौधरी का योगदान रहा ।


No comments:
Post a Comment