News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 22, 2019

कूड़े ने नर्क बना दी 50 गांव के लोगों की जिंदगी, पूर्व विधायक ने कमिश्नर से की शिकायत





न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|  एक तरफ नगर निगम के अधिकारी जिले को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल कराए जाने के तमाम दावे कर रहे हैं। वहीं, शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर शहर की सुंदरता में मखमल में टाट का पैबंद जैसे साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि कूड़े के ढेर के चलते हापुड़ रोड स्थित 50 गांव के ग्रामीणों की दुश्वारियों को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक को कमिश्नर से शिकायत करनी पड़ी।

दरअसल हापुर रोड स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन को निगम द्वारा पिछले काफी वर्षों से डंपिंग ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जमीन पर लगे ऊंचे-ऊंचे कूड़े के ढेर और उनसे उठती भीषण दुर्गंध के चलते कई किलोमीटर दूर तक के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन दुश्वार है। आज इसी समस्या को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कूड़े के ढेरों को मैदान से हटाकर नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट वाले स्थान पर डलवाए जाने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here