![]() |
| असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दीपावली -डा0 राजेश पाठक |
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा गु्रप ऑफ़ इन्स्टीटयूशन्स में दीपावली उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक एवं अधिकारिगण ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैम्पस डायरेक्टर डा0 राजेश पाठक, डा0 आशीष बालियान, डा0 एस0पी0 पाण्डेय, डा0 संजय तिवारी, अन्जनय सिंह, सलोनी देशवाल, विनय यादव आदि ने भगवान श्रीराम व माता सीता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैम्पस डायरेक्टर डा0 राजेश पाठक ने उपस्थित सभी स्टाफ को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दीपावली।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं बोर्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में इन्जीनियरिंग विभाग को प्रथम, मैनेजमैन्ट विभाग को द्वितीय एवं एपलाइड साइन्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बोर्ड मेकिंग प्रतियोगिता में मैनेजमैन्ट प्रथम, एपलाइड साइन्स द्धितीय एवं इन्जीनियरिंग विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को कैम्पस डायरेक्टर डा0 राजेश पाठक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभागाध्यक्ष सलोनी देशवाल ने किया। इस अवसर पर सुगंधा सिन्हा, उर्वशी सोम, मीनाषी, मृदुला, मोना, कोमल, संदीप, अमरीश एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपिस्थत रहें।



No comments:
Post a Comment