अखंड भारत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| देश की एकता अखंडता प्रभु संपदा से बढ़कर कुछ नहीं डॉ राजीव त्यागी प्रति कुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन किया गया
इसके अलावा विश्वविद्यालय के पटेल सभागार में प्रति कुलाधिपति एवं कुलपति ने स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्रों में रहते हुए देश की एकता अखंडता एवं प्रभु संपदा के लिए आजीवन काम करने की शपथ दिलाई विश्वविद्यालय में सुबह 9:00 बजे सबसे पहले रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ को ध्यानचंद रनिंग ट्रैक से विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी कुलपति प्रोफेसर पीके भारती एवं राजपुर इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एकता दौड़ का नेतृत्व सेवा निर्वत कर्नल डीएस मुखर्जी एवं सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर बीएस ढिल्लों हाथ में तिरंगा लेकर कर रहे थे सरदार पटेल की जयंती पर अखंड भारत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी कुलपति प्रोफेसर पीके बंसल एवं डायरेक्टर एकेडमिक डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया
अपने संबोधन में प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने आजादी के बाद 564 रियासतों रियासतों में टुकड़े टुकड़े हुए इस देश की 564 में से 562 रियासतों को तमाम विरोध के बावजूद एक झंडे के नीचे लाकर अखंड भारत का सपना पूरा किया
बचे हुए जम्मू एवं कश्मीर को आजादी के 74 साल बाद माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा लहरा कर एवं धारा 370 को समाप्त करके पूरे भारत को तिरंगे के नीचे लाकर खड़ा कर दिया यह देश के लिए अत्यंत गौरव एवं ऐतिहासिक चरण है इस अवसर पर अरुण गोस्वामी सचिन अमित फ्रांसिस मधु नगर दलबीर सिंह ढिल्लों डॉक्टर उर्वशी डॉक्टर अन्ना दीपा त्यागी राजीव ठाकुर संजीव ठाकुर सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे





No comments:
Post a Comment