News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, November 1, 2019

पत्रकार योगेंद्र सिंह के निधन पर हुई शोक सभा


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|


  • एबीबीपीस के पदाधिकारियों ने दी श्रद्दांजलि
  • किया 2 मिंट का मौन धारण

न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| गुजरात के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह चौहान की बीमारी के चलते हुए निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों ने उनके निधन के एक अपूर्णीय क्षति बताया। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर उन्होंने देश भर में आवाज़ बुलंद की थी और पत्रकारों के अधिकारों को लेकर वह हमेशा बड़ी ताकतों से भी उलझते रहे। 
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|


मौजूदा समय मे वह अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति  के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। और पूरे देश मे पत्रकारो की आवाज़ बुलंद करने की अलख जगा रहे थे।गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती के मेरठ जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने शाह टाइम्स के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया । 
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|


जिसमें मंडल अध्यक्ष दिलशाद सैफी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, ज़िला महामंत्री शाहवेज खान, महानगर अध्यक्ष तैय्यब अहमद,ज़िला सचिव ज़िया चौधरी - गोहर अनवार, अरुण कुमार मौजूद रहे। 
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|


इस दौरान सभी ने स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और मोमबत्तियां जलाई।इस के उपरांत सभी ने 2 मिंट का मौन धारण किया और वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here