न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दो दिवसीय विज्ञान के नवीनतम शोध व अविष्कार आधारित कार्यक्रम “बायोम- 2019” का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैव प्रौद्योगिकी उद्योग एवं अनुसंधान सहायता परिषद की मुख्य प्रबंधक डॉ विनीता जिंदल, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, निदेशक फार्मेसी प्रोफेसर डॉ एस के गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
मुख्य अतिथि ने टेक्निकल सेशन में अपने व्याख्यान में बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख आविष्कारों व निकटतम भविष्य में होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया। इस दौरान मेरठ जनपद से 50 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे, फेस पेंटिंग, साइंस रंगोली, मॉडल प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगमंच, पोट मेकिंग आदि हुई प्रतियोगिता में 350 से अधिक छात्रों की सहभागिता रही ।
इसके अलावा विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं में विज्ञान के नवीनतम शोध आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । बायो टेक्नोलॉजी लैब में विद्यार्थियों द्वारा इको विलेज का नवीनतम कंसेप्ट प्रस्तुत किया गए।
जैसे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नैनो पार्टिकल से वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ,घर से निकलने वाले कचरे का इस्तेमाल करके उससे उर्जा बनाने का प्लांट, पशु जैव प्रौद्योगिकी आदि सम्मिलित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सोनिया, डॉ पूनम, डॉ तारिक, डॉ युवराज, डॉ तुषार, डॉ गौरव, डॉ आसिफ, डॉ असद आमिर, डॉ हिरदेश, डॉ नेहा, मेघा सिरोही, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा, डॉ सुमन आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment