News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 21, 2019

शहीद स्मारक पर भगत सिंह व हमीद की प्रतिमाएं लगवाने की मांग


काजी शादाब के नेतृत्व में मेरठ के लोगों ने मुख्तार अब्बास नकवी को सौंपा ज्ञापन


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ-भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष काजी शादाब ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ शहर में शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्य करण व एक मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न शहीदों की प्रतिमाएं भी लगवाई जा रही है। अगर सरदार भगत सिंह व वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमाएं भी पर्यटन विभाग द्वारा शहीद स्मारक पर लगवा दी जाए तो शहीद स्मारक की भव्यता और बढ़ जाएगी। शहीद स्मारक पर आने वाले स्वदेसी, विदेशी पर्यटकों को उनके बलिदान की जानकारी हो सकेगी। 


भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष काजी शादाब, काजी जैनुर राशिदीन नायब शहर काजी मेरठ, शाहिद महमूद एडवोकेट, आदेश गर्ग, जावेद, बालाचंद्रन पाटिल आदि ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उक्त लोगों ने मांग करते हुए कहा कि आप अपने स्तर से उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर मेरठ के शहीद स्मारक पर सरदार भगत सिंह व वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमाऐ भी लगवाने का आदेश पारित करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here