न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में व्यापार में अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता पर एमआईईटी बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया । अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एकेटीयू लखनऊ के एसोसिएट डीन डॉ पवन कुमार तिवारी, डीआरडीओ के साइंटिस्ट डॉ वीके पांचाल, मुख्य अतिथि प्रधान निदेशक एमएसएमई मेरठ के सुनील गुप्ता, लाइफ वे टेक इंडिया के निदेशक सुनील कुमार, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन डॉ एस रामचंद्रन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न शोध पत्रों की जानकारी थी । कॉन्फ्रेंस संयोजक डॉ संदीप कपूर ने बताया कि सम्मेलन में इथोपिया, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, रशिया, जापान, ताइवान जैसे देशों सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 100 से अधिक शोधपत्र सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता ने शिक्षकों एवं छात्रों को बाजार की बढ़ती उम्मीद और बाजार में अनुचित प्रतिस्पर्धा के बारे में अवगत कराया । प्रबंधन कौशल, मार्केट ट्रेडिंग आदि विषय पर व्याख्यान दिया । छात्रों को नए आइडियाज डिवेलप करने के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान कीनोट स्पीकर डीआरडीओ के साइंटिस्ट डॉ अनिल गोस्वामी, प्रोफेसर एसके ब्रेजा, प्रोफेसर आलोक अग्रवाल, डॉ विवेक पांडे और ईश्वर सेठी आदि शिक्षाविदों ने अपने अपने शोध पत्रों पर व्याख्यान दिया ।
सेशन चेयर डॉ निरंजन लाल ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास उद्योग 4.0 यानी चौथी औद्योगिक क्रांति के रूप में एक बड़ा अवसर मौजूद है, लेकिन उसके लिये नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने और त्वरित रूप से एक सुलभ और सुगम नीतिगत रूपरेखा तैयार करने की जरूरत है।
चौथी औद्योगिक क्रांति “स्मार्ट फैक्ट्री”के कार्य करने के दृष्टिकोण को आसान बनाता है । उद्योगों में बहुत सारे समकालीन स्वचालन,डाटा एक्सचेंज तथा निर्माण तकनीकों को एक साथ सम्मिलित कर कार्य करता है । इस लिए चौथी औद्योगिक क्रांति से भारत में बड़े पैमाने पर अवसर पैदा होंगे।
इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेएम गर्गा, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डीके शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कपूर, योगेंद्र कुमार प्रजापति, मुकेश रावत, डॉ विमल कुमार, लाइफ वे टेक इंडिया की टीम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment