- एंकल नृत्य में स्वाति नौटियाल व लोक नृत्य में रहे एन0ए0एस0 कालिज प्रथम, मार्षल आर्ट में रहा मेरठ नगर की टीम का वर्चस्व
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कलाकारों ने बांधा समा, प्रथम रहे कलाकार करेंगे मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, मेरठ द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के बृहस्पति भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कलाकारों ने संगीत व नृत्य की विभिन्न विधाओं में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतिभाषाली कलाकारों को मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चुना गया। कार्यक्रम में एंकल नृत्य में स्वाति नौटियाल, लोक नृत्य में एन0ए0एस0 कालिज व लोकगीत में इस्माईल डिग्री कालिज व मार्षल आर्ट में मेरठ नगर की टीम प्रथम रहे।
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी प्रेम पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 15 से 29 आयु वर्ग के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन, एंकाकी, एकलनृत्य, एकल सितार, हारमोनियम, समूह गायन व समूह नृत्य और वादन प्रतियोगिताओं व मार्शल आर्ट विद्याओें के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लोक नृत्य में एन0ए0एस0कालिज मेरठ, लोकगीत में इस्माईल डिग्री कालिज मेरठ व एंकाकी में उच्च प्राथमिक विघालय, शोल्दा प्रथम रहे, शास्त्रीय गायन में पवनेश गौड प्रथम व स्नेहा सिह द्वितीय रही, एकल सितार में अंचला प्रथम रहीं, हारमोनियम में स्नेहा प्रथम व महिमा द्वितीय रही, एंकल नृत्य में स्वाति नौटियाल प्रथम व आयुषी द्वितीय रही तथा मार्शल आर्ट में दिलीप कष्यप के नेतृत्व वाली मेरठ नगर की टीम प्रथम रही।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों को उनके विकास खण्ड से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने का सामान्य मार्ग व्यय एवं भोजन आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, मेरठ द्वारा कार्यक्रम का समापन विजेता कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम रहे प्रतिभागी दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडल स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों को उनके जनपद से आने जाने का व्यय व भोजन की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगीं।


No comments:
Post a Comment