न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मलियाना वार्ड 2 के तीनों प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डॉ0 सोमेंद्र तोमर रहे। चिकित्सा कैम्प में चिकित्सको द्वारा स्कूल के सभी बच्चो का स्वास्थ्य चेकअप किया गया जिसमें स्कूल सभी बच्चे निरोगी पाये गए। सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज केंद्र और राज्य की सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं स्कूल चलो अभियान की वजह से आज देश के प्रत्येक गरीब परिवार का बच्चा भी शिक्षा को ग्रहण कर रहा है और सरकार प्राथमिक विद्यालयों की दशा को भी पहले से बहुत ही अच्छी तरह सुधार रही हैं।
कार्यक्रम में मलियाना मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति,कैलाश चन्द भारती,वीर सिंह सैनी,सुमित सैनी, प्रवीण राही,अमरीश चपराना,रमेश पाल,सचिन सिरोही,गौरव प्रजापति,हीरा लाल प्रजापति,विकास प्रजापति,अरविंद पिंटू,कपिल जैन,मोनू प्रजापति,ईश्वर चन्द भारती सचिन कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment