न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में कमजोर एवं असमान याददाश्त वाले फ्लोर लड़ना बच्चों को सामान्य एवं मेधावी बच्चों की बराबरी पर लाने की मुहिम में विदेशी तकनीक पर आधारित स्पेशल लर्निंग सपोर्ट सिस्टम लैब का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही स्कूल में डे बोर्डिंग यूनिट भी शुरुआत करी गई। स्पेशल लर्निंग सपोर्ट सिस्टम लैब का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल अमरदीप सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, पीजीआई परिषद के निदेशक डॉ राजेश पाठक एवं स्कूल की प्रधानाचार्य संजया वालिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि कर्नल अमरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने आर्मी स्कूल समेत देश के 500 से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों का दौरा किया है, लेकिन मेधावी एवं सामान्य बच्चों के साथ-साथ स्लो लर्नर बच्चों के ओवरऑल व्यक्तिगत विकास की अभिनव शुरुआत कहीं देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने स्लो लर्नर के साथ-साथ मल्टीपल डिसऑर्डर जैसी समस्याओं से ग्रस्त बच्चों के विकास के लिए स्थापित की गई, स्पेशल लर्निंग सपोर्ट सिस्टम लैब की जमकर प्रशंसा की।
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ राजीव त्यागी ने थॉमस एडिशन का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह एक मंदबुद्धि बालक लोगों की प्रेरणा एवं संवेदनाओं के चलते विश्व का विख्यात वैज्ञानिक बना। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संजया वालिया ने बताया कि इसी सत्र से वर्ल्ड स्कूल की डे बोर्डिंग यूनिट भी शुरू की गई है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ एस पी पांडे, कोऑर्डिनेटर वर्ल्ड स्कूल साक्षी सिंघल , विशेष लर्निंग एक्सपर्ट डॉ राजेश दहिया, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, अभिषेक शर्मा ने सीमा चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment