न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के लिए साल का अंतिम दिन ऐतिहासिक उपलब्धि भरा रहा। विश्वविद्यालय को सोमवार को यूजीसी द्वारा जारी दूरस्थ शिक्षा यानी डिस्टेंस एजुकेशन के अंतर्गत प्रबंधन में मास्टर्स एमबीए की अनुमति मिल गई है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रोफेसर पीके भारती ने संयुक्त रूप से सभी को बधाई दी।
प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि 2020 में दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रम की अनुमति देश में केवल 9 विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश में एकमात्र वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय को मिली है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने बताया कि सत्र 2020 के लिए 5 पाठ्यक्रमों बीए, एमए, बीकॉम एमकॉम एवं बीबीए की अनुमति सितंबर में ही मिल गई थी, लेकिन एमबीए पाठ्यक्रम को कल सोमवार दिनांक 30 दिसंबर 2019 को यूजीसी का अनुमोदन पत्र प्राप्त हुआ है।

No comments:
Post a Comment