 |
| एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण |
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में शोध कार्य को बढ़ावा देने, शोध कार्यों का लाभ समाज तक पहुंचाने, शोध छात्रों को सही दिशा देने एवं स्टार्टअप के लिए एक मंच उपलब्ध कराने को लेकर एमआईईटी में इनोवेशन सेल का गठन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी शोध व उद्यमशीलता की प्रतिभा को निखार कर उनके विचारों को प्रोत्साहित करेगा और शोध प्रवृत्ति वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित प्लेटफार्म भी मिल सके। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन सेल के गठन को अनिवार्य भी किया है। इसी क्रम में एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इनोवेशन सेल का शुभारंभ किया।
 |
| डीन एकेडमिक प्रो डॉ डीके शर्मा |
इनोवेशन सेल के अध्यक्ष डॉ शास्वत पाठक ने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के साथ ही अन्य क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों को सही दिशा देने और उनके शोध कार्यों को प्रभावी बनाने को लेकर यह सेल गठित किया गया है। सेल के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी विभागों और छात्रों से भी संपर्क किया जा रहा है। संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को इनोवेशन, स्टार्टअप और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के मामले में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
 |
| इनोवेशन सेल के अध्यक्ष डॉ शास्वत पाठक |
|
उन्होंने कहा की संस्थान के अलावा मेरठ क्षेत्र या आस-पास से कोई भी शोधार्थी इनोवेशन सेल से संपर्क कर लाभ ले सकता है। इस अवसर पर इनोवेशन सेल के कार्यकारी विजय कुमार शर्मा, विजय बाबू, शालिनी शर्मा, संजय वशिष्ठ, सुशील शर्मा, विश्वास गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment