न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| दौराला थाना क्षेत्र में देर रात ग्रह कलेश के चलते एक दंपत्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सुबह जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने चाहे तो परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात पर अड़ गए। पुलिस घंटों परिजनों को समझाती रही, मगर परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। उधर, परिवार के लोग दोनों शवों को जबरदस्ती श्मशान घाट ले गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठियां फटकारते हुए श्मशान घाट से दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। अधिकारियों ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल, मछरी गांव के रहने वाले नवदीप की शादी लगभग ढाई साल पहले अटेरना गांव निवासी पूजा के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले दंपत्ति के एक बच्चा हुआ था, मगर उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है नवदीप का सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए चयन हो चुका था। मगर न जाने किस बात को लेकर नवदीप और उसकी पत्नी के बीच पिछले काफी दिनों से तकरार चल रही थी। परिजनों के अनुसार देर रात दंपत्ति के बीच हुए विवाद के बाद दोनों ने घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। दंपत्ति की हालत बिगड़ती देख बदहवास परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूजा के मायके वालों को घटना की जानकारी देने के बाद परिजन शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। उधर, सुबह मामले की जानकारी मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने चाहे तो दोनों मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात पर अड़ गए। पुलिस घंटों परिजनों को समझाती रही, मगर वह नहीं माने और दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर सीओ दौराला जितेंद्र सरगम कई थानों की फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों पर लाठियां फटकारते हुए श्मशान घाट पहुंच कर आनन-फानन में दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।


No comments:
Post a Comment