News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 24, 2019

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थियेटर में फिल्म मर्दानी टू देख रहे पति को पत्नि ने ठोका

न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक सिनेमा हॉल में उस समय रानी मुखर्जी की फिल्‍म मर्दानी-2 का लाइव नजारा देखने को मिला जब गर्लफ्रेंड के साथ फिल्‍म देख रहे पति को उसकी पत्‍नी ने पीट दिया। पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख पत्‍नी आग बबूला हो गई और उसने दबंग बनकर दोनों को जमकर पीटा। यही नहीं पत्‍नी अपने पति को कॉर्नर की सीट से घसीटते हुए हॉल के बाहर ले गई और पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम तीनों लोगों को थाने ले गई। हालांकि बेवफाई के अपराध नहीं होने की वजह से पुलिस भी असहाय थी और उसने समझाने के बाद तीनों को उनके घर भेज दिया। नवरंगपुरा पुलिस ने बताया कि दबंग बनी पत्‍नी को उसकी एक मित्र ने बताया कि उसका पति सिनेमा हॉल में मर्दानी-2 देख रहा है। 

इस पर आरोपी की पत्‍नी ने कहा कि इसमें बड़ी बात क्‍या है इस पर उसकी मित्र ने कहा कि उसके पति के साथ एक महिला भी है। इतना सुनते ही पत्‍नी सिनेमा हॉल पहुंच गई और सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धता बताकर थियेटर के अंदर जबरन घुस गई। उसने दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहे अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले पत्‍नी ने अपने पति को कई थप्‍पड़ मारे। जब दूसरी महिला ने उसे मारने से रोका तो आरोपी पति की पत्‍नी ने उसके बाल खींच लिए और उसे भी पीट दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने पहले सलमान खान की फिल्‍म दबंग-3 का टिकट लेना चाहा था लेकिन नहीं मिलने पर उसने मर्दानी-2 का टिकट लिया। बेहद कम भीड़ होने के बाद भी वह पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि बेवफाई अपराध नहीं होने की वजह से बिना मामला दर्ज किए ही तीनों लोगों को समझाकर उनके घर भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here