News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 9, 2020

एबीपीएसएस करेगी सभी मंडलों में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन




  • पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए होगा शंखनाद


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यूपी ने पूरे प्रदेश के पत्रकारों में एकता लाने व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को धार देने के उद्देश्य से सभी मंडलों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने बताया है कि देश स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलनरत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ए बी पी एस एस) ने मुहिम चलाया है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। आजकल आए दिन पत्रकारों पर कहर ढाया जा रहा है पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आजादी मिलने के इतने दिनों बाद भी कोई कानून नहीं है।
श्री सिंह ने बताया कि सम्मेलनों में मौजूद पत्रकारों की हस्ताक्षर से   देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कानून के लिए पत्र भेजा जाएगा उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया के नेतृत्व में देश की राजधानी में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि 28 जनवरी से सम्मेलन का शुभारंभ किया जा रहा है जो मार्च में खत्म होगा और इसी बीच कुछ जगहों पर कार्यशाला के भी आयोजन होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के मुताबिक इस आंदोलन और आयोजन के लिए प्रदेश के पत्रकारों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आवाज बुलंद करने की अपील किया है।
मंडल सम्मेलनों को सफल बनाए जाने के लिए एबीपीएसएस की प्रदेश इकाई ने सभी मंडलों में प्रदेश कमेटी की तरफ से प्रभारी नियुक्त किया है जिनके देखरेख में सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा बनाए गए मंडल प्रभारी में राजेश सिंह सूर्यवंशी को अयोध्या मंडल, पूनम बहन को मुरादाबाद मंडल, अशोक शौकर को अलीगढ़ व सहारनपुर मंडल, अमित वार्ष्णेय व राहुल शर्मा को आगरा मंडल, जफरयाब राव व सुभाष यादव को बरेली मंडल, चौधरी विजय आर्य वह रेखा अग्निहोत्री को लखनऊ मंडल, एससी सिंह चंदन व दिलीप यादव को आजमगढ़ मंडल, चंद्र मोहन गोपाल व अजय मिश्रा को प्रयाग तथा मिर्जापुर मंडल,एमएम सरोज व अपर्णा मिश्रा को देवीपाटन मंडल कमल भाटी व अश्वनी विश्नोई को गोरखपुर मंडल विष्णु कांत चतुर्वेदी को झांसी मंडल खालिद अंसारी व राखी निगम को कानपुर, मंडल जफरयाब राव व अलका श्रीवास्तव को मेरठ मंडल और विष्णु कांत चतुर्वेदी व चंद्रमोहन गोपाल को वाराणसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here