न्यूज़ यूपी 24x7| मेरठ| दी कंपास क्लब, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि मेरठ एवं आसपास के इलाकों में छिपे प्रतिभाशाली युवाओं को उनके अपने ही शहर में मंच दे रहा है। क्लब के उद्देश्य युवाओं की कला एवं प्रतिभा को एक बड़ा मंच देना एवम निखरना हैं। 7 मार्च 2020 को यह क्लब रंगरूट कैफ़े, एन. एच. 58, कंकरखेड़ा, मेरठ में ओपन माइक 2020 का आयोजन करने जा रहा हैं। इस ओपन माइक में अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुतियां युवाओं द्वारा दी जाएंगी जिसमें रैपिंग, पोएट्री, शायरी, स्टोरी टेलिंग, सिंगिंग, कॉमेडी आदि शामिल होंगे। क्लब का मानना है की जितने भी प्रतिभाशाली युवा है उनको एक प्लेटफॉर्म दिया जाए जिससे वह अपनी कला को लोगों तक पहुंचा पाए एवं निखार पाए। पिछली बार 2019 में किए गए ओपन माइक में ने इस ग्रुप में ने ऐसे ही कई प्रतिभाशाली युवाओं को एक सही दिशा एवं मंच दिया जिसमे 35 से अधिक कलाकार एवम 200 से अधिक दर्शक शामिल हुए। जिनमें से कई कलाकार आज बड़े मंच पर प्रस्तुतियां दे रहे हैं और सराहे जा रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक दी कंपास क्लब की ओर से बबल डीप, शांतनु शर्मा, अमनडीप, सत्यम, देवांग और अभिषेक हैं। यह कार्यक्रम 7 मार्च को शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रंगरूट कैफ़े, कंकर खेड़ा, मेरठ में शुभम त्यागी और शरद पवार के सहयोग से होगा।साथ ही कार्यक्रम में पुनीत सिंह कथूरिया, राधिका, मोन पैरादिस, वुल्फ क्लोथ्स, नूपुर, सिंहलेन्स क्रिएशन, एम फ़ॉर मेरठ और मेरठ केक्स का सहयोग रहेगा। मेरठ के दर्शक इस शाम का लुफ्त पासेस लेकर उठा सकते है। युवा अपने परिवार दोस्तों के साथ अपने ही शहर में ऐसी रंगीन शाम का लुफ्त उठा सकते हैं। कार्यक्रम की अन्य जानकारी के लिए आप क्लब में शांतनु एवं बबलदीप से संपर्क कर सकते हैं। क्लब के मानना है कि मेरठ के प्रतिभाशाली युवाओं को ऐसे ही मंच देते रहे और साथ ही मेरठ के लोगों का मजोरंजन करते रहे।
Sunday, February 23, 2020
7 मार्च को होगा ओपन माइक का आयोजन
About NewsUP 24x7
Newsup24x7 is an online news portal where you can find all the important and trending news near about you.
मेरठ
Labels:
मेरठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment