News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2020

उद्गम क्लासेज ने बच्चों की विज्ञान में रुचि बढ़ाई



न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ। उद्गम क्लासेज जो कि एक छात्रों द्वारा संचालित संघठन है, उन्होंने ग्राम छज्जुपुर, मोहद्दीनपुर स्थित प्रभा देवी मेमोरियल स्कूल के छात्रों के लिए एक विज्ञानिक वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें बच्चो को विज्ञान से संबंधित मॉडल्स एवम इलेक्ट्रोनिक प्रोजेक्ट्स बनवाये गए, बच्चो ने उत्सुकता के साथ प्रोजेक्ट्स बनाये साथ ही सबने मॉडल्स तैयार किये। इसके साथ बच्चो को स्वास्थ से संबंधित वर्कशॉप भी दी गयी जिसमे बच्चो को शरीर को स्वस्थ रखने संबंधित जानकारी प्रदान की गई। स्कूल के प्रधानचार्य के.पी चौधरी ने बताया कि बच्चे इन चीज़ों से वंचित न रह जाए है और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो इसके लिए इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन होना आवयश्क है। 

संघठन की ओर से स्वमसेवक दीपांशु, शांतनु, काजल, राधिका, मनोग्या, रुचिका, सत्यम, विनोद, धीरज, मोहित और जतिन मजूद रहे। आपको बतादे सभी युवा खुद भी छात्र है जिसमे से बीटेक, फैशन, बीईओ, आदि के छात्र है। शांतनु ने बताया कि  यह ग्रुप असमर्थ बच्चो को पढ़ाने का बीड़ा पिछले ढाई साल से उठाए हुए है। साथ ही इनकी एक कक्षा लाल कुर्ती की मलिन बस्तियों में प्रतिदिन पिछले 11 महीनों से निरंतर चल रही है, 



जिसमे सभी पढ़ने वाले छात्र स्कूल जाते है और संघठन ने उसका सारा बीड़ा उठाया हुआ है। इस बार उनमे से कुछ छात्र पहली बार पेपर दे रहे है और आशा है कि वह बहुत ही उत्तम प्रदर्शन करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here