- मृतक युवक की चार माह पहले ही हुई थी शादी
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| इचौली क्षेत्र के लावड़-मसूरी मार्ग पर महल बिजली घर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लावड़-मसूरी मार्ग पर महल बिजली घर के सामने एक बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल के पास से मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। चौकी इंचार्ज सोमनाथ राय ने बताया कि पीएम पर पहुंचे घायल के परिजनों फुरकान ने बताया कि मृतक सिवाया निवासी 25 वर्षीय चांद अपने साथी एनुल के साथ रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी 4 माह पूर्व पुरबालियान निवासी अंजुम के साथ हुई थी।

No comments:
Post a Comment