न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| शास्त्री नगर निवासी एक महिला ने पति पर बंधक बनाकर मारपीट और शारीरिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। महिला का कहना है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आरोपी उसकी हत्या भी कर सकता है।
लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद निवासी महिला की शादी सात साल पहले नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-13 निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते आ रहे हैं। दहेज न देने पर उसका उत्पीडऩ किया जाता है। तीन माह पहले भी पति ने गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था। बाद में महिला मायके पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच पंचायत में समझौता हुआ। पीडि़ता का आरोप है कि 15 मार्च को पति ने बंधक बनाकर उसे पीटा और तीन घंटे तक उत्पीडऩ किया। पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल उठाया तो आरोपी ने उसे फिर पीटा और मोबाइल छीन लिया। पीडि़ता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई। एसएसपी ऑफिस पर शिकायतें सुन रहे सीओ दिनेश शुक्ला के सामने महिला फूट-फूटकर रोने लगी। सीओ ने इंस्पेक्टर नौचंदी को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:
Post a Comment