News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 19, 2020

गन्ने की अधिक उपज पैदा करने वाले किसान को दिया जाएगा इनाम



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| गन्ने की प्रति हेक्टेयर बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए राज्य गन्ना प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। अधिक उपज प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 से गन्ना उत्पादन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए किसानों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। राज्य, क्षेत्रीय स्तर पर संचालित की जा रही गन्ना प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार गन्ना विकास परिषदों, गन्ना समितियों तथा चीनी मिलों में पेंटिंग, पोस्टर, बाउंड्रीवाल लेखन व विभागीय गन्ना गोष्ठियों के माध्यम से किया जाएगा। इससे गन्ना किसानों को गन्ना प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता किया जा सके। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि गन्ना उत्पादन प्रतियोगिताओं के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के आधार पर प्रतियोगी गन्ना कृषकों की उपज के आंकलन के लिए प्रतियोगी गन्ना खेतों की कटाई के कार्यक्रम परिक्षेत्र स्तर से तय किया जाएगा। इसे चीनी मिलों के चलने से पूर्व ही निर्गत कर दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here