न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| सदर तहसील के गांव कुंडा के किसानों ने बुधवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई। किसान एनजीटी द्वारा उनके गांव के कुछ खसरो की बिक्री पर रोक लगाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने आयुक्त से मांग पूरी करने की अपील की।
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम से मिलकर किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा उनके गांव में कुछ खुसरो की भूमि की रजिस्ट्री पर 12 फरवरी 2019 को रोक लगाई गई है। यह रोक किस कारण से लगाई गई है इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं दी जा रही है। किसानों का कहना है कि वे बहुत छोटे छोटे किसान हैं इस जमीन में खेती करके जीवन यापन करना मुश्किल है। या तो उनकी भूमि की बिक्री पर लगी रोक को हटाया जाए अथवा सरकार इस भूमिका उन्हें मुआवजा दे दे। ताकि उक्त पैसे से किसान कहीं और भूमि लेकर अपनी खेती कर सके। व्यापार कर सकें और घर बना सके। अपनी बिटिया की शादी कर सके।
किसानों ने कमिश्नर से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वे इस प्रक्रिया से बहुत ही परेशान है। साथ ही कहा कि यदि जल्द इस संबंध में निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान आंदोलन करेंगे। उनकी बातों पर आश्?वासन देते हुए कमिश्नर ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही डीएम मेरठ को कार्रवाई का निर्देश दिया है। कमिश्नर से मिलने वालों में प्रशांत कसाना, शुभम सिंह, सुरेंद्र, योगेश, ओमकार, गजेंद्र सिंह, सागर, राजेंद्र, प्रकाश, दीपक, नितिन, हितेश आदि भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment