News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 19, 2020

प्रधान के खेत में मिला जीजा-साले का शव, पुलिस मान रही हादसा



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| बुधवार सुबह दस बजे किठौर थानाक्षेत्र के अतराड़ा चौकी के पास सड़क किनारे एक खेत में बाइक सवार दो युवकों के शव मिले। दोनों आपस में जीजा-साले हैं। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मामले को हादसा मानकर चल रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचित करके सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुलंदशहर जनपद के थाना खुर्जा देहात के गांव भगोरा निवासी शाहरुख पुत्र शौकीन अपने जीजा अकरम राणा के साथ पैशन बाइक पर सवार होकर मेरठ के लिए गया था। अकरम और शाहरुख दोनों तेल लगाने की ठेकेदारी करते हैं। दोनों का शव बुधवार सुबह 10 बजे किठौर रोड पर अतराड़ा चौकी क्षेत्र में हापुड़ के टियाला गांव निवासी तारा प्रधान के खेत में सड़क किनारे मिला। बुधवार सुबह जब तारा प्रधान खेत पर पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here