News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 19, 2020

कोरोना को लेकर पुलिस लाइन में अलर्ट


  • 287 रंगरूटों के बाहर जाने पर प्रतिबंध

न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|। कोरोना वायरस के चलते पुलिस लाइन में अलर्ट जारी हो गया है। ट्रेनिंग कर रहे 287 रंगरूटों को पुलिस लाइन से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक सप्ताह से सुबह-शाम लाइन में छिड़काव कराया जा रहा है।
पुलिस लाइन में 287 रंगरूटों की ट्रेनिंग चल रही है। पुलिस लाइन इंचार्ज (आरआई) होरीलाल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए पुलिस लाइन में पुख्ता इंतजाम हैं। रंगरूट भी सतर्कता बरत रहे हैं और साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। पुलिस लाइन में सुबह और शाम को नगर निगम द्वारा फॉगिंग भी कराई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से रंगरूटों को निर्देश दिया गया है कि वह पुलिस लाइन से बाहर न जाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here