न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मोबाइल लूटेरों पर शिकंजा कसते हुए गंगानगर थाना पुलिस ने अपाचे सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल लूट पीडि़तों को थाने पर बुलाकर शिनाख्त कराई तो चार ने बदमाशों को पहचान लिया। लेकिन पुलिस एक भी मोबाइल बरामद कर पाने में नाकामयाब रही। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही चोरी व लूट के मोबाइल बरामद करने का दावा किया है।
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि खटकाना पुल के पास अपाचे सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से अपाची बाइक, दो चाकू व लूट संबंधी 950 रुपये बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल लूट पीडि़तों को थाने बुलाकर आरोपियों की शिनाख्त कराई गई। इसमें चार पीडि़तों ने बदमाशों को वारदात के तहत पहचान लिया है।
लुटेरों की पहचान करने वाले रक्षापुरम निवासी पेपर मिल के जीएम कर्तव्य कक्कड़, रक्षापुरम निवासी निखिल, रि. नायब सूबेदार प्रवीण कुमार व नीरज कुमार शामिल हैं। सभी ने बदमाशों को देखते ही पहचान लिया। लेकिन पुलिस बदमाशों से एक भी मोबाइल बरामद नहीं कर सकी। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूटे हुए सभी मोबाइलों को पल्लवपुरम में बेच दिया। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस पल्लवपुरम में दुकानदारों का पता कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में आकाश उर्फ बुद्धा पुत्र बल्लू, सौरभ उर्फ चवन्नी पुत्र जयचंद निवासी कसेरुखेड़ा थाना लालकुर्ती शामिल है।

No comments:
Post a Comment