न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ|। बुधवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। किठौर थाना क्षेत्र के गांव शौलदा में बुधवार सुबह पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक 30 वर्षीय राहुल था। वह मूल रूप से शौलदा गांव का रहने वाला था। वारदात उस वक्त हुई, जब बुधवार सुबह 11 बजे के करीब राहुल खेत से घर लौट रहा था। बड़े भाई संजय पर गोली मारने का आरोप है। तत्काल घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, राहुल सहित कुल 5 भाइयों में पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले राहुल की बहन की शादी हुई। भाइयों ने राहुल की जमीन यह कहकर बिकवा दी कि बाद में उसे मां की कुछ जमीन दिला देंगे। बहन की शादी करने के बाद अब मां ने 4 बीघा जमीन राहुल के नाम कर दी। संजय ने इसका पुरजोर विरोध किया। इसे लेकर भाइयों में कई दिन से विवाद चल रहा था। पुलिस हत्यारोपी को तलाश रही है।

No comments:
Post a Comment