News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 21, 2020

कुष्ठ आश्रम एवं जरूरतमंदो को कराया भोजन / बैंकों में वितरित किये 5 हज़ार सेनेटाइजर व मास्क

श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी फाइट अगेन्स्ट कोरोना (लगातार 29 वां दिन)


  • कुष्ठ आश्रम एवं जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के अलावा बैंकों में वितरित किये 5 हज़ार  सेनेटाइजर व मास्क
  • कोरोना से लड़ने के लिए वेंकटेश्वरा समूह पूरी तरह प्रतिबद्ध - डाॅ सुधीर गिरि, कुलाधिपति एवं चैयरमेन, वेंकटेश्वरा समूह
  • शासन के निर्देषो के अनुपालन के क्रम में 640 बेडेड मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के 200 बेड कोरोना उपचार के लिए किये आरक्षित- डाॅ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति




न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी।  राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी एवं विम्स मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधांन में जनपद के विभिन्न स्थानों जैसे कुष्ठ आश्रम में 400 से अधिक जरूरतमंदो को ब्रेड एवं दूध के पैकेट वितरण के अलावा कंकरखेड़ा बाईपास स्थित सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा जटौली व स्टैट बैंक के प्रबंधको को 5  हज़ार से अधिक मास्क भेंट किये गये। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की टीम ने बाईपास से गुजरने वाले राहगीरों एवं जरूरत मंदो को भी मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किये।




श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी मेरठ परिसर में प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी के निर्देशन में यूनिवर्सिटी की 6 सदस्यीय टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाईपास स्थित सैन्ट्रल बैंक के प्रबन्धक एस.वी. सिंह को 2500 मास्क एवं स्टैट बैंक के प्रबन्धक अविनाश शर्मा को 2500 मास्क, बैंक कर्मचारियों एवं बैंक में लेन-देन करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओ के लिए सौंपे। 




वहीं दूसरी ओर श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम नें कंकरखेड़ा, मलीन बस्तियों, परतापुर स्थित कुष्ठ आश्रम एवं बाईपास से गुजरने वाले 400 से अधिक गरीब जरूरतमन्द लोगो को दूध, रस एवं ब्रेड के पैकेट वितरित किये। इस अवसर पर कुलपति डाॅ पीके भारती, कैंपस निदेशक  डाॅ राजेश  पाठक, रजिस्ट्रार डाॅ एसपी पाण्डेय, उप-निदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ अल्का सिंह, अन्जनेय सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आनन्द नागर, सुगन्धा सिन्हा आदि उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here