![]() |
| एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह |
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। संवेदनशील इलाकों में लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कई स्थानों पर खुद पुलिसकर्मियों का टेंपरेचर चेक किया। इसी के साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी हिदायत दी।
बताते चलें कि कुछ इलाकों में लॉक डाउन का सही तरीके से पालन न होने की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इन इलाकों में सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मंगलवार को एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में लिसाड़ी गेट क्षेत्र की गलियों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को अपने घरों में ही बने रहने का संदेश दिया।
इसी के साथ लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। एसपी सिटी ने जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी सहित अन्य कुछ स्थानों पर टेंपरेचर मीटर से पुलिस कर्मियों का टेंपरेचर भी नापा। इसी के साथ पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment