| प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी |
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। फाइट अगेंस्ट कोरोना लगातार 36 वे दिन श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला कैंपस और विम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ते हुए स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पैरामेडिकल टीम एवं अन्य स्वास्थ्य सेविकाओं की टीम हाईवे पर गरीब, मलिन बस्तियों, बाईपास और जटोली गांव में 400 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को ब्रेड ,दूध एवं रस के पैकेट वितरित किए। इसके अलावा कोरोना के विरुद्ध सैनिटाइजेशन अभियान चलाते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइज किया गया।
![]() |
| ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि |
इस अवसर पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम वैश्विक महामारी से प्रभावी ढंग से निर्णायक जंग लड़ रहे हैं। अभी तक भारत बहुत ही प्रभावी तरीके से इस महामारी पर लगाम कसने में सफल रहा है। ऐसे में श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार सभी देशवासियों से लॉक डाउन के नियमों का अनुशासन के साथ पालन करने की अपील करता है ।
प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि आदरणीय कुलपति डॉ सुधीर गिरि की पहल पर मेरठ एवं अमरोहा के जिलों में जरूरतमंदों को भोजन एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा रहा है और अपने हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों के प्रभावी उपचार के लिए शासन के आदेशों के अनुपालन में वेंकटेश्वरा की टीम पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ राजेश पाठक, रजिस्ट्रार डॉ एस पी पांडे, चिकित्सा अधीक्षक विम्स अस्पताल डॉ सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, अमरीश बेनीवाल व मीडिया प्रभारी विश्वास राणा मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment