न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला / मेरठ परिसर एवं विम्स"मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ते हुए लगातार 39वें दिन उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशो के अनुपालन में नियुक्ति नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, आई जी विजय प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा, डॉ मेघराज, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ विमल बेंसवाल, डॉ अनिल कुमार वर्मा, उपमुखचिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी समेत शासन के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियो ने श्री वेंकेटेश्वरा परिसर स्थित 640 बेडेड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं कोविड -19 महामारी के उपचार के लिये की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए"विम्स" प्रबंधन की जमकर प्रसंशा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने विम्स के चिकित्सकों के साथ साथ 2 दर्जन सरकारी चिकित्सकों को भी आज से ही विम्स मैं तैनाती के आदेश सी एम ओ को देने के साथ साथ 5 अतिरिक्त वेंटिलेटर भी सरकारी अस्पताल से देने के आदेश जारी किए। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी के अनुसार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम इस वैश्विक महामारी से प्रभावी ढंग से निर्णायक जंग लड़ रहे हैं, अभी तक भारत बहुत ही प्रभावी तरीके से इस महामारी पर लगाम कसने मैं सफल रहा है।
ऐसे मैं वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार अपनी पूरी टीम के साथ रात दिन इस महामारी के समुचित उपचार के लिए अपनी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल, एवं नर्सिंग टीम के साथ देशहित मैं खड़ा हुआ है। इस अवसर पर कुलपति प्रो पी के भारती, कुलसचिव डॉ, पीयूष पांडे, चिकित्सा अधीक्षक"विम्स"डॉ. सुशील शर्मा , उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा, डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, डॉ सिमरन,नर्सिंग हेड पॉलिन, आनन्द नागर ,अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment