- कोरोना से जंग व जागरूकता विषय पर हुआ ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मिलकर कोरोना से जंग व जागरूकता विषय पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका प्रमुख उद्देश्य कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूक कर कोविड-19 से लड़ाई में सरकार में जनता का सहयोग करना था।
प्रतियोगिता में नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 और आरोग्य सेतु एप से संबंधित 50 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में सहभागिता शुल्क 20 रुपए रखा गया था। रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इकट्ठा हुई धनराशि को सरकार के कोविड-19 फण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के राज्य अधिकारियों के माध्यम से दी जाएगी। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 360 से अधिक प्रतिभागिता रही रही। प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अमन गुप्ता, दूसरा स्थान के.जी.के होम्योपैथिक कॉलेज, मुरादाबाद से मीना शाक्य और आरजी कॉलेज मेरठ से प्रज्ञा चौधरी एवं तीसरा स्थान सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी मेरठ से कुमार शांतनु का रहा । विजेता छात्रों को ऑनलाइन कैश पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भिजवा दिए गए।
ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र सिंह, मेरठ जिले के नोडल अधिकारी डॉ पंकज शर्मा, एमआईईटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र त्यागी, संदीप सिरोही, प्राची जैन आदि का विशेष योगदान रहा। एमआईईटी के निदेशक डॉ प्रोफेसर मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ देवेंद्र शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment