न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जान हथेली पर रखकर जिले की सड़कों पर मुस्तैद वारियर बने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के डीजीपी द्वारा सभी थानों के पुलिसकर्मियों को पीपीई किट से लैस किया जा रहा है। जिसके चलते आज एडीजी प्रशांत कुमार ने गंगानगर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को पीपीई किट और सुरक्षा की अन्य सामग्री प्रदान की।
थाने पहुंचे एडीजी प्रशांत कुमार ने थानाध्यक्ष गंगानगर और अन्य पुलिसकर्मियों को उच्च क्वालिटी की पीपीई किट और सैनिटाइजर व मास्क आदि बांटे। एडीजी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी थानों के ऐसे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संसाधनों से लैस किया जा रहा है, जिनके किसी भी कोरोना पॉजिटिव के डायरेक्ट संपर्क में आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि जोन के सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों के थानों में लगातार भ्रमणशील रहकर संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इसी के साथ जनता को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा रोज नये-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। नूरनगर में लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर एडीजी ने बताया कि इस क्षेत्र में संबंधित थानाध्यक्ष, सीओ और मजिस्ट्रेट की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिससे लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

No comments:
Post a Comment