न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने रमजान मुबारक को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से मुखातिब होकर प्रेस के माध्यम से बताया की ने 24 अप्रैल को अगर रमजान का चांद नजर आया तो 25 अप्रैल को पहला रोजा होगा और तरावी 24 अप्रैल से होगी। सऊदी अरब ने और शहर काजी जैनुल साजिदीन ने भी ऐलान कर दिया कि इस मर्तबा कोरोनावायरस की वजह से तराबीह और सबीना मस्जिदों में नहीं होगा। नमाज घर में ही अदा करनी होगी मस्जिदों में केवल इमाम मस्जिद और कुछ व्यक्ति ही नमाज अदा कर सकेंगे। 45 सालों से रमजान में शबीना पढ़ने वाले हाफिज मोहम्मद हारून (जिला कारी) शाही जामा मस्जिद के अतिरिक्त अनेकों सैकड़ों मस्जिदों में शबीना पढ़ाते थे। एवं कारी इनायत कारी सलमान कासमी एवं सैकड़ों हाफिज व कारी इस मर्तबा रमजान में लॉक डाउन के होते हुए शबीना व तरावीह भी नहीं पढ़ाएंगे। शाही जामा मस्जिद हो अथवा कोई भी मस्जिद शबीना या तरावीह नहीं होगी। लोगों को नमाज घर में ही अदा करनी होगी वह सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करना होगा। इसके अलावा रमजान उल मुबारक में ख़ासकर करोना संक्रमित लोग रोजाना रखें। सभी लोग घरों में रहे और अपना ख्याल रखें।
Saturday, April 18, 2020
24 अप्रैल को अगर रमजान का चांद नजर आया तो 25 अप्रैल को होगा पहला रोजा
About NewsUP 24x7
Newsup24x7 is an online news portal where you can find all the important and trending news near about you.
मेरठ
Labels:
मेरठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment