News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 30, 2025

एमआईईटी में एसआईएच 2025 का आंतरिक राउंड सम्पन्न, 50 टीमें राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में गुरुवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2025 का आंतरिक राउंड बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) की स्टूडेंट काउंसिल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 1045 छात्रों की 180 टीमों ने भाग लिया और अपने नवाचारपूर्ण व उपयोगी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। गहन मूल्यांकन के उपरांत 50 श्रेष्ठ टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर के ऑल इंडिया एसआईएच 2025 बाहरी राउंड के लिए किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर कार्य किया। प्रमुख थीम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कृषि, साइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन शामिल रहे। इन प्रोजेक्ट्स में तकनीक के जरिए समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए गए।

प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन उद्योग जगत के विशेषज्ञों और कॉलेज के प्रोफेसरों की जूरी ने किया। विशेषज्ञों में श्री मनोज कुमार शर्मा (डायरेक्टर, आद्या टेक्नो बाइट्स प्राइवेट लिमिटेड), श्री देव चौहान (डेवलपर एसोसिएट, फेच एआई) और श्री हर्ष त्यागी (को-फाउंडर, इनोवाकोर टेक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशन लिमिटेड) शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

एमआईईटी प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री विष्णु शरण अग्रवाल और वाइस चेयरमैन श्री पुनीत अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए सीखने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने चयनित टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मंच युवाओं में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें अनुसंधान व तकनीक के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने हेतु प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन एकेडमिक्स प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार सिंह, संयोजक प्रो. (डॉ.) स्वाति शर्मा, एसआईएच एसपीओसी प्रो. (डॉ.) मुकेश रावत, तथा एससीआईटी कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेक्षा प्रताप और असिस्टेंट प्रोफेसर हिमानी चौधरी का विशेष योगदान रहा। छात्र समन्वयक अंकित बंसल और आयुष कुमार ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here