मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को ‘डांडिया एवं गरबा-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने परंपरागत लोकगीतों से लेकर धार्मिक फिल्मी गीतों पर गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय और मुख्य पुरोहित पं. रामनिवास शास्त्री ने मां दुर्गा और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती से किया। गणेश वंदना “घर में पधारे गजानन जी” के साथ प्रारंभ हुए उत्सव में “ढोली तारो ढोल बाजे”, “चोगाडा तारा”, “ढोलीड़ा” और “राम चाहे लीला” जैसे गीतों पर छात्र-छात्राओं ने उल्लासपूर्वक नृत्य किया।
इस अवसर पर वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने सभी को नवरात्र और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “डांडिया और गरबा केवल सांस्कृतिक नृत्य नहीं, बल्कि देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का प्रतीक है। यह उत्सव मातृशक्ति के सम्मान और महिला सशक्तीकरण का सबसे सशक्त पर्व है।”
प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि “भारतीय परंपरा में मातृशक्ति सदा पूजनीय रही है और रहेगी। मातृशक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना भी असंभव है।” कुलपति प्रो. दवे और कुलसचिव प्रो. पाण्डेय ने भी समारोह को संबोधित करते हुए नवरात्र को अच्छाई की विजय और संस्कृति के संरक्षण का पर्व बताया।
इस अवसर पर डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. नीतू पंवार, डाॅ. सुमन कुमारी, डाॅ. ऐना एरिक ब्राउन, डाॅ. मंजरी राणा, डाॅ. योगेश्वर शर्मा, डाॅ. अश्विन सक्सेना, डाॅ. ओमप्रकाश, डाॅ. दर्पण कौशिक, डाॅ. राजवर्द्धन, डाॅ. रीना जोशी, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. आशुतोष, डायरेक्टर लीगल देव प्रताप सिंह, डाॅ. मोहित शर्मा, एस.एस. बघेल, नागेन्द्र प्रताप सिंह, प्रीतपाल, निदेशक प्रताप सिंह और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
 


 
 
 
.jpeg) 
 
No comments:
Post a Comment