“थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” थीम पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. नीरज कांत शर्मा और डीन एकेडेमिक्स डॉ. गौरव शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा प्रदाता नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवा के स्तंभ हैं, जो समाज में मरीजों की देखभाल और जनजागरूकता की अहम जिम्मेदारी निभाते हैं।
दिनभर आयोजित गतिविधियों—पोस्टर मेकिंग, रंगोली, हेल्थ चेकअप कैंप, नुक्कड़ नाटक, फूड स्टॉल, स्लोगन राइटिंग और क्विज—ने छात्रों में जोश भर दिया। इन प्रतियोगिताओं ने न केवल प्रतिभा को मंच दिया बल्कि स्वास्थ्य और फार्मेसी को लेकर जागरूकता भी फैलाई।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेश अग्रवाल (जनरल मैनेजर, मोदी मुंडी फार्मा) ने फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के कार्य और संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। वहीं डॉ. प्रतीक शर्मा (हेड एकेडेमिक्स, LSSSDC) ने वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक के जरिए छात्रों को औद्योगिक उपकरणों का अनुभव कराया।
इसके अलावा सीजीएचएस के वरिष्ठ फार्मासिस्ट दीपक कुमार और राजीव यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट दवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य और मरीजों की देखभाल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। सफल आयोजन पर एमआईटी के विष्णु शरण और वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने फार्मेसी विभाग को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment