“थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” थीम पर संगोष्ठी, प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. (डाॅ.) संजय कुमार सिंह, डीन अकादमिक्स डाॅ. संजीव सिंह और प्राचार्य फार्मेसी डाॅ. विपिन कुमार गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने फार्मेसी को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताते हुए छात्रों को जोश और प्रतिबद्धता के साथ करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में डाॅ. राजेश अग्रवाल (जनरल मैनेजर, आर एंड डी, मोदी-मुंडीफार्मा एवं कोषाध्यक्ष, आईपीए दिल्ली), सुश्री पूनम कुमारी (फार्माकोविजिलेंस कंसल्टेंट, क्लिनेक्सल, यूके) और डाॅ. प्रतीक शर्मा (एलएसएसएसडीसी) उपस्थित रहे।
-
डाॅ. राजेश अग्रवाल ने ड्रग अब्यूज के खतरों और दवाओं के दुष्प्रभावों पर जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
-
डाॅ. प्रतीक शर्मा ने छात्रों को सकारात्मक सोच अपनाने और उज्ज्वल भविष्य गढ़ने की प्रेरणा दी।
-
सुश्री पूनम कुमारी ने फार्माकोविजिलेंस क्षेत्र में करियर अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
दिनभर चले कार्यक्रम में पोस्टर प्रेजेंटेशन, नुक्कड़ नाटक, एड-मैड शो, रंगोली, नृत्य और गायन प्रतियोगिता ने छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रहे—
-
सिंगिंग: आशीष व तुषार (बी.फार्मा प्रथम वर्ष)
-
पोस्टर प्रेजेंटेशन: वंशिका व तुषार (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष)
-
रंगोली: औराध रंग (बी.फार्मा प्रथम वर्ष)
-
फोटोग्राफी: पारिधि गुप्ता
-
शायरी: अंश अरेन (बी.फार्मा प्रथम वर्ष)
विजेताओं को संकाय सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. शोहित कुमार ने किया, जबकि डाॅ. अनुराग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संकाय और छात्रों के सहयोग से यह आयोजन यादगार और सफल रहा।


No comments:
Post a Comment