न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। साथियों आप सभी के स्वस्थ रहने की मंगल कामना के साथ निवेदन करता हूं, कि आप सभी साथी बड़े ही संयम और समझदारी से अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
देश इन दिनों बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है धरती पर महामारी फैली हुई है जिसके चलते हम सभी को एक दूसरे से अलग अलग रहना पड़ रहा है, इस भयावह स्थिति से उबरने व बचाव के लिए हम सभी का अलग अलग रहना ही एकमात्र कारगर उपाय है।
![]() |
अजय प्रताप नारायण सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यूपी
|
साथियों, सोशल मीडिया पर कुछ लोग अनायास अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं इससे हम सभी को बचना है और अफवाह फैलाने वालों से भी बचना है। हम सभी अपने जिले अपने घर अपने कस्बे में हैं और दिल्ली मुंबई कोलकाता की खबर चलाएं यह कदापि उचित नहीं है। हम सभी को सिर्फ अपनी रिपोर्ट चलाना चाहिए कॉपी पोस्ट तो बिल्कुल इस माहौल में चलाना उचित नहीं है। हर पत्रकार का अपना एक एरिया होता है हमें सिर्फ अपने एरिया की खबर को पोस्ट करना चाहिए, जब हम अपने एरिया से अपने द्वारा संकलन किए हुए खबर को पोस्ट करेंगे तो वह सत्य होगा। आजकल सोशल मीडिया के वजह से एक अजीब चलन चला है लखनऊ में बैठा व्यक्ति मुंबई की खबर लिखता है और मुंबई का बैठा व्यक्ति लखनऊ आदि जगहों का खबर बनाता है ऐसे रिपोर्टरों की खबरों पर कभी-कभी सत्यता परखी जाती है तो खबर झूठ साबित हो जाता है इसलिए हम सभी को समाज में विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए बड़े सोच समझकर खबरों को चलाना चाहिए।
दूसरी एक बात कहूंगा कि अपने इस संगठन परिवार में महामारी में सहयोग के लिए किसी प्रकार का कोई धन एकत्रित नहीं किया जा रहा है जो भी साथी पीड़ित एवं गरीबों का मदद करना चाहते हैं वे खुद अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं आप सभी से निवेदन करूंगा की मदद करें लेकिन मदद करते हुए कहीं भी अपना फोटो प्रदर्शित ना करें । हमें अपने उन तमाम साथियों पर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि वे लोग गरीबों की सेवा में लगे हैं लेकिन कहीं भी अपना फोटो प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं।
कुछ साथियों ने सलाह दिया था कि कुछ पैसा इकट्ठा करके संगठन की तरफ से सरकार को दिया जाए साथियों इसे विचार कर लागू नहीं किया गया, और तय किया गया कि जो साथी इस महामारी में सहयोग करना चाहता है वह खुद भूखे को भोजन और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाए । संगठन के तमाम साथी इस कार्य में अपने अपने स्तर से लग गए हैं और महामारी के इस दौर में लोगों की सहायता कर रहे हैं इस हालत में कोई भी अगर संगठन के नाम पर चंदा या सहयोग मांगता है तो गलत है।
साथियों कई जगहों पर प्रशासन से हमारे साथियों की झड़प भी हुई है। साथियों हम पत्रकारों को मौके पर झड़प या तू तू मैं मैं नहीं करनी है हां भ्रष्टाचार और गलत कार्यों के साथ कोई समझौता ना करते हुए अपने खबर के माध्यम से भ्रष्ट लोगों को बेनकाब कर देना है। हमारा समाज आईना है और आईना की तरह समाज को दिखाना भी है।
इस समय अगर कुछ जगहों पर प्रशासन के लोग पत्रकारों से उलझ रहे हैं या सौतेला व्यवहार कर रहे हैं तो हमें संयम से काम लेना है क्योंकि इस वक्त हम लोग ना तो किसी अधिकारी को घेर सकेंगे और ना ही सड़क पर उतर सकेंगे इसलिए संयम से समझदारी से काम निकालना है, हां अगर किसी साथी के साथ कोई अन्याय करता है तो उसका हिसाब लाक डाउन समाप्त होने के बाद जरूर किया जाएगा। क्योंकि हम सभी को जनमानस की रक्षा के लिए लॉक डाउन का पूर्ण सम्मान करना है।
साथियों अंत में आप सभी को इतना ही कहना चाहूंगा कि आप अपना और अपने साथियों का अपने परिवार का पूर्ण ख्याल रखें।


No comments:
Post a Comment