न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी।  तीन तथाकथित पत्रकारों द्वारा महिला पत्रकार से की गई छेड़छाड़ और दी जा रही जान माल की धमकी को लेकर नेशनल भारत चैनल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गिरफ्तारी व महिला पत्रकार को सुरक्षा व्यवस्था कराने के की मांग।
नेशनल भारत चैनल के उप सम्पादक शशि गुप्ता जो उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के निवासिनी है।
उप सम्पादक शशि गुप्ता से तथा कथित पत्रकारों ने की छेड़छाड़, अभद्रता
जिसमे स्थानीय थाना पर 3 लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तथाकथित पत्रकारो ने अपने ऊपर हुए मुकदमे में फैसले का  दबाब बनाने को लेकर तथा कथित पत्रकारो ने एक युवती से महिला पत्रकार सहित अन्य लोगों के खिलाफ़ तथा कथित पत्रकारों ने एससी एसटी का फर्जी मामला बनवाकर थाने में दिलवाई तहरीर 
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ में राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ चैनल नेशनल भारत के एक महिला पत्रकार जो उप सम्पादक के पद पर कार्यरत है और इसी चैनल से पत्रकारिता कर रही है।
जिनको 23 मई  दोपहर को सूचना मिली थी कि पुलिस के द्वारा अवैध गुटखे और तंबाकू के ट्रक को थाना गांधीपार्क के अंतर्गत पकड़ा गया है,जिसकी सूचना पर नेशनल भारत के महिला पत्रकार ओर उनके कुछ साथी खबर संकलन के लिए ट्रक के पास जाकर फोटो खींचकर वीडियो  बनाने लगे तो वहीं तीन तथा कथित पत्रकार वहां पहले से ही मौजूद थे, जो कि ट्रक को अपने रिश्तेदार का ट्रक बताकर पुलिस पर दबाब बना रहे थे लेकिन गांधी पार्क थाने की  पुलिस के द्वारा अपनी स्वच्छ कार्यशैली  का परिचय देते हुए,तथा कथित पत्रकारों की एक ना सुनी,तो वहीं मौके पर मौजूद नेशनल भारत के महिला पत्रकार शशि गुप्ता के द्वारा ट्रक के वीडियो बनाने चाहे तो तीनों तथा कथित पत्रकारों के द्वारा महिला पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए, खींचतान की गई और छेड़खानी जैसी वारदात को अंजाम दिया गया,जब महिला पत्रकार के द्वारा उक्त तथाकथित पत्रकारों का विरोध किया गया तो उनके द्वारा महिला से अपशब्दों का प्रयोग किया गया और जानसे मारने की धमकी दी गई,तो वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने एक महिला से हो रही अभद्रता को देखा तो जनता की रक्षक पुलिस का गुस्सा फूंट पड़ा मौके पर मौजूद दरोगा ने तथाकथित पत्रकारों को जमकर खरी खोटी सुनाई दरोगा के द्वारा कहा गया की महिला के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी यही कारण है,महिला पत्रकार की जान बच गई,तो वहीं पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ़ मुकदमा पंजिकृत कर लिया है,
अगर बात आरोपी तथा कथित पत्रकारों की जालसाजी की कही जाए तो चन्द घण्टों बाद ही नेशनल भारत के महिला पत्रकार और उनके साथी पत्रकारों के खिलाफ सडयंत्र रचकर एक युवती को आगे लाकर  खड़ा कर दिया ,साथ ही युवती ने चन्द पैसों के लालच में आकर महिला पत्रकार और उनके साथियों के झिलाफ़ एससी एसटी एक्ट का गलत उपयोग करते हुए षड्यंत्र रच डाला और महिला पत्रकार और उनके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दे डाली,
लेकिन आपको युवती द्वारा दी गई एससी एसटी की तहरीर से पहले की बातों के कुछ अंश भी बतादें, जिस युवती के द्वारा एससी एसटी की तहरीर महिला पत्रकार के खिलाफ थाने में दी गई है, उस युवती की तश्वीर भी उस वीडियो में कैद हो चुकी है जिसमे तथाकथित पत्रकार महिला से बद सलूकी कर रहे है,उस समय यह युवती उन तथाकथित पत्रकारों के साथ मौजूद थी, इसका साफ और सीधा मतलब है ये युवती इन तथाकथित पत्रकारों की ही साथी है,
एससी एसटी की तहरीर देने वाली युवती के द्वारा ही तथाकथित पत्रकारों में से एक युवक का नाम निकलवाने की बात कही थी लेकिन जब महिला पत्रकार ने मना किया तो इस युवती को ये बात नागवार गुजरी यही कारण है युवती के द्वारा आज मनगढ़ंत एससी एसटी की झूठी तहरीर थाना गांधी में तो देदी,
लेकिन इस युवती को ये नहीं पता था महिला पत्रकार के द्वारा अपने ऊपर झूठे मुकदमे होने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पहले ही करदी थी, महिला पत्रकार के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने ऊपर हुए हमले और छेड़छाड़ की शिकायत के साथ साथ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा फर्जी मुकदमे की आशंका की खबर पुलिस अधीक्षक को दे दी थी तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ित पत्रकार महिला को मदद का अस्वासन भी दिया गया था
साथ ही इस मामले की खबर जैसे ही नेशनल भारत के सम्पादक मोहम्मद समीर खान व प्रधान सम्पादक नूर सबा को चली तो उनके द्वारा पीड़ित महिला पत्रकार को न्याय दिलवाने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही,
महिला पत्रकार के ऊपर हुए हमले की शिकायत नेशनल भारत चैनल द्वारा उत्तर प्रदेश के डीजीपी के साथ साथ एससी एसटी वर्ग की अध्यक्ष से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की बात कही है जिससे कोई भी एससी एसटी का दुरपयोग ना कर सके और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाये,साथ ही नेशनल भारत के महिला पत्रकार पर तथाकथित पत्रकारों के द्वारा किये  गए  हमले की नेशनल भारत चैनल के पंजीकृत कार्यालय पर कड़े शब्दों में निंदा की है साथ ही अगर पीड़ित महिला पत्रकार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अमल में लाई गई तो नेशनल भारत चैनल लॉक डाउन को तोड़कर अनशन पर बैठेगी,जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,
नेशनल भारत चैनल के मुख्य मांग निम्नलिखित है
1--  आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
2--महिला पत्रकार को फंसाने वाली युवती को भी सडयंत्र रचने के जुर्म में गिरफ्तार किया जाए।
3--पूरे प्रकरण की जांच उच्च लेविल के अधिकारी से करवाई जाए।
4-पीड़ित महिला पत्रकार को सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए
5-जो ब्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत कमेन्ट कर के महिला पत्रकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है उनके ऊपर मानिहानी का मुकदमा दर्ज कराया जाये।
 

 
 
.jpeg) 
 
.jpeg) 
 
No comments:
Post a Comment