- विनायक विद्यापीठ में वेबिनार का आयोजन
- पत्रकारिता एवं जनसंचार का दायरा विषय पर विनायक विद्यापीठ महाविद्यालय द्वारा वेबिनार का आयोजन
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।संपादक अजय चौधरी। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय " पत्रकारिता एवं जनसंचार का दायरा" रहा जिसकी पूर्ण जानकारी मुख्य वक्ता स्वतंत्र पत्रकार डॉ पल्लवी मिश्रा द्वारा दी गई।
वेबीनार में मौजूद समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि 3 वर्ष की अवधि वाले बीजेएमसी कोर्स को करने के बाद आप अपना करियर किन किन क्षेत्र में बना सकते हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलती दरों और प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए भी उसके अनुरूप अपनी लेखनी को किस तरीके से सुधारा जा सकता है इस पर काम करने के प्रारूप के बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि रेडियो, टेलीविजन के साथ-साथ अब डिजिटल रेडियो, पॉडकास्टिंग और ब्लॉग राइटिंग में भी अपना हाथ आजमाया जाता है साथ ही यूट्यूब में करियर के बारे में भी काफी जानकारी प्रदान की गई। विनायक विद्यापीठ के कई छात्र-छात्राओं ने वेबिनार के दौरान कुछ सवाल भी किए जिसका संतोषजनक जवाब भी विद्यार्थियों को मिला। संस्थान के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर ने बताया कि बीजेएमसी विभाग के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य और सही मार्गदर्शन के उद्देश्य से इस वेबीनार का आयोजन कराया गया।
प्राचार्य डॉ उर्मिला मोरल ने बताया कि संस्थान के समस्त विभाग समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन करा रहे हैँ और बीजेएमसी विभाग द्वारा आज का यह वेबिनार पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम की संयोजक बीजेएमसी विभाग की प्रवक्ता प्रेरणा तलवार रही। वेबिनार में पंजीकृत समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।



No comments:
Post a Comment